संज्ञा – Sangya

संज्ञा की परिभाषा

प्रश्न 1. संज्ञा की परिभाषा देते हुए कुछ उदाहरण दीजिए ।
उत्तर- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नामों को ‘संज्ञा’ कहते हैं ।
जैसे पत्थर, मनुष्य, मूर्खता, राम, सेना आदि ।

प्रश्न 2. संज्ञा के कितने भेद होते हैं ? स्पष्ट कीजिए ।
अथवा, संज्ञा के भेदों को उदाहरण सहित लिखें।

उत्तर– संज्ञा के पाँच भेद मुख्य होते हैं-
(i) व्यक्तिवाचक संज्ञा – मोहन, हिमालय, गंगा, लखनऊ आदि ।
(ii) जातिवाचक संज्ञा – लड़का, पहाड़, नदी, नगर आदि ।
(iii) भाववाचक संज्ञा- बचपन, सुन्दरता, प्रेम, योग्यता आदि ।
(iv) द्रव्यवाचक संज्ञा-सोना, चाँदी, लकड़ी, अन्न आदि ।
(v) समूहवाचक संज्ञा – सेना, पुलिस, मंत्रिमंडल, सभा आदि ।

प्रश्न 3. व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा देते हुए कुछ उदाहरण दें।
उत्तर – व्यक्तिवाचक संज्ञा किसी विशेष व्यक्ति या स्थान का बोध कराती है । जैसे गंगा, तुलसीदास, पटना, राम, हिमालय आदि । हिन्दी में व्यक्तिवाचक संज्ञा की संख्या सर्वाधिक है ।

व्यक्तिवाचक संज्ञाओं में निम्नलिखित नाम समाविष्ट होते हैं।
(क) व्यक्तियों के नाम -तुलसीदास, महेश, राम रहीम आदि ।
(ख) नदियों के नाम – गंगा, गंडक, यमुना आदि ।
(ग) झीलों के नाम-डल, बैकाल आदि ।
(घ) समुद्रों के नाम – प्रशान्त महासागर, हिन्द महासागर आदि ।
(ङ) पहाड़ों के नाम – आल्प्स, एटलस, हिमालय आदि ।

(च) गाँवों के नाम- पैनाल, मनिअप्पा, बिस्पी, नीमी आदि ।
(छ) नगरों के नाम – जमशेदपुर, पटना, राँची आदि ।
(ज) सड़कों, दुकानों, प्रकाशनों आदि के नाम — अशोक राजपथ, परिधान,भारती बुक डिपो आदि ।
(झ) महादेशों के नाम – एशिया, यूरोप आदि ।
(ञ) देशों के नाम– चीन, भारत, रूस आदि ।
(ट) राज्यों के नाम – ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र आदि ।
(ठ) पुस्तकों के नाम – रामचरितमानस, सूरसागर आदि ।
(ड) पत्र-पत्रिकाओं के नाम-दिनमान, सरिता आदि ।
(ढ) त्योहारों, ऐतिहासिक घटनाओं के नाम – गणतंत्र-दिवस, बाल दिवस ।
(ण) ग्रह-नक्षत्रों के नाम —- पृथ्वी, गुरु, रोहिणी, सूर्य आदि ।
(त) महीनों के नाम – आश्विन, कार्तिक, जनवरी आदि ।
(थ) दिनों के नाम– सोमवार, मंगलवार, बुधवार आदि ।

प्रश्न 4. जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा देते हुए कुछ उदाहरण दें।
उत्तर – जातिवाचक संज्ञा किसी वस्तु या प्राणी की संपूर्ण जाति का बोध कराती है जैसे गाय, नदी, पहाड़, मनुष्य आदि ।
‘गाय’ किसी एक गाय को नहीं कहते, अपितु यह शब्द सम्पूर्ण गोजाति के लिए प्रयुक्त होता है । ‘मनुष्य’ शब्द किसी एक व्यक्ति के नाम को सूचित न कर ‘मानव’ जाति का बोध कराता है ।

जातिवाचक संज्ञाओं में निम्नलिखित समाविष्ट होते हैं-
(क) पशुओं, पक्षियों एवं कीट-पतंगों के नाम खटमल, गाय, घोड़ा, चील, मैना आदि ।
(ख) फलों, सब्जियों तथा फूलों के नाम-आम, केला, परवल, पालक, जूही आदि।
(ग) पहनने, ओढ़ने, बिछाने आदि के सामान – कुर्त्ता, जूता, तकिया, तोशक, धोती, साड़ी आदि ।
(घ) अन्न, मसाले, मिठाई आदि पदार्थों के नाम – गेहूँ, चावल, जलेबी, तेजपात, रसगुल्ला आदि ।

प्रश्न 5. भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं ? कुछ उदाहरण देकर स्पष्ट करें ।
उत्तर- भाववाचक संज्ञा व्यक्ति या पदार्थों के धर्म या गुण का बोध कराती है । जैसे- अच्छाई, चौड़ाई, मिठास, लंबाई, वीरता आदि ।

भाववाचक संज्ञा में निम्नलिखित समाविष्ट होते हैं–
(क) गुण-कुशाग्रता, चतुराई, सौन्दर्य आदि ।
(ख) भाव-कृपणता, मित्रता, शत्रुता आदि ।
(ग) अवस्था – जवानी, बचपन, बुढ़ापा आदि ।
(घ) माप – ऊँचाई, चौड़ाई, लम्बाई आदि । .
(ङ) क्रिया-दौड़धूप, पढ़ाई, लिखाई आदि ।
(च) गति – फुर्ती, शीघ्रता, सुस्ती आदि ।
(छ) स्वाद — कड़वापन, कसैलापन, तितास, मिठास आदि ।
(ज) अमूर्त भावनाएँ– करुणा, क्षोभ, दया आदि ।

प्रश्न 6. समूहवाचक संज्ञा किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित लिखें ।
उत्तर—समूहवाचक संज्ञा पदार्थों के समूह का बोध कराती है । जैसे- गिरोह, झब्बा, झुंड, दल, सभा, सेना आदि ।
ये शब्द किसी एक व्यक्ति या वस्तु का बोध न कराकर अनेक का, उनके समूह का बोध कराते हैं ।

प्रश्न 7. द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं ? कुछ उदाहरण देकर स्पष्ट करें ।
उत्तर—द्रव्यवाचक संज्ञा किसी धातु या द्रव्य का बोध कराती है; जैसे—घी, चाँदी, पानी, पीतल, सोना आदि । द्रव्यवाचक संज्ञा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके पूर्ण रूप और अंश के नाम में पर्याप्त अन्तर हो जाता है। एक टुकड़ा सोना भी सोना है और एक बड़ा खंड भी सोना है, एक बूँद घी भी घी है और एक किलो घी भी घी है; किन्तु एक पूरे वृक्ष के टुकड़े को हम वृक्ष कदापि नहीं कहेंगे, उसे लकड़ी, सिल्ली, टहनी, डाली आदि जो कह लें । द्रव्यवाचक संज्ञा से
निर्मित पदार्थ जातिवाचक संज्ञा होते हैं ।
टिप्पणी– कुछ विद्वानों का कहना है कि संज्ञा के समूहवाचक तथा द्रव्यवाचक जैसे दो अलग भेद मानने की भी आवश्यकता नहीं है । वस्तुतः, इन दोनों का समाहार जातिवाचक संज्ञा में ही हो गया है।

प्रश्न 8. भाववाचक संज्ञाओं की रचना किस प्रकार होती है ?
उत्तर – भाववचाक संज्ञाएँ प्रायः पाँच प्रकार के शब्दों से बनाई जाती हैं-
(i) संज्ञाओं से
(ii) विशेषणों से
(iii) सर्वनामों से
(iv) क्रियाओं से
(v) अव्यय शब्दों से

 

संज्ञा के Objective

1. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?

(A) दूध
(B) सभा
(C) ताजमहल
(D) गरीबी

उत्तर- (D)

2. ‘गंगा पवित्र है।’ वाक्य में ‘गंगा’ कौन-सी संज्ञा है?

(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक

उत्तर- (A)

3. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है-

(A) गुच्छा
(B) तेल
(C) शहर
(D) कक्षा

उत्तर- (B)

5. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है-

(A) गाय
(B) नदी
(C) शहर
(D) विवेकानंद

उत्तर- (D)

5. निम्नलिखित में से संज्ञा का भेद है-

(A) पुरुषवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निजवाचक

उत्तर-(B)

6. ‘इन्हीं जयचंदों के कारण देश पराधीन हुआ।’ इस वाक्य में ‘जयचंदों’ कौन सी संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

उत्तर- (A)

7. ‘बुढ़ापे में इन्सान बिल्कुल बच्चा बन जाता है।’ इस वाक्य में ‘बुढ़ापे’ कौन सी संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(D) समूहवाचक

उत्तर- (C)

8. ‘आजकल भारतीय पहनावे बदल गए हैं।’ इस वाक्य में ‘पहनावें’ कौन-सी संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

उत्तर- (C)

9. ‘दक्षिण’ शब्द में संज्ञा है-

(A) दक्षिणार्थ
(B) दक्षिणा
(C) दक्ष
(D) दक्षिण

उत्तर- (D)

10. मेरी निर्धनता पर दया करो। भाववाचक संज्ञा चुनें-

(A) मेरी
(B) निर्धनता
(C) दया
(D) करो

उत्तर- (B)

11. ‘सफल’ का भाववाचक संज्ञा है-

(A) असफल
(B) सफल
(C) सफलता
(D) असफलता

उत्तर- (C)

12. ‘केजरीवाल को सफलता मिली।’ वाक्य में ‘सफलता’ कौन संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(B) भाववाचक
(D) समूहवाचक

उत्तर–(B)

13. निम्नांकित में समूहवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) गुच्छा
(B) राष्ट्र
(C) मानव
(D) मित्रता

उत्तर- (A)

14. निम्नांकित में समूहवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) सेना
(D) मित्रता

उत्तर- (C)

15. निम्नांकित में व्यक्तिवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) भारत
(C) सेना
(D) मित्रता

उत्तर- (B)

16. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) चुनना
(B) दौड़ना
(C) दौड़
(D) बुलाना

उत्तर- (C)

17. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) आस्तिक
(B) अच्छा
(C) आलसी
(D) अमरता

उत्तर- (D)

18. निम्नलिखित शब्दों में से व्यक्तिवाचक संज्ञा चुनकर लिखें

(A) कृष्ण
(B) जीवन
(C) कमल
(D) नदी

उत्तर- (A)

19. निम्नलिखित शब्दों में से जातिवाचक संज्ञा चुनकर लिखें ।

(A) गुच्छा
(B) शेर
(C) लोहा
(D) दूध

उत्तर- (B)

20. ‘राष्ट्र’ का भाववाचक संज्ञा है-

(A) राष्ट्रीय
(B) राष्ट्र
(C) राष्ट्रीयता
(D) कोई नहीं

उत्तर- (C)

21. मेरी व्याकुलता पर दया करो | भाववाचक संज्ञा चुनें-

(A) मेरी
(B) व्याकुलता
(C) दया
(D) पर

उत्तर-(B)

22. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) दूरी
(B) निकट
(C) आगे
(D) समीप

उत्तर- (A)

23. निम्नांकित में द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) घी
(C) सेना
(D) मित्रता

उत्तर- (B)

24. निम्नांकित में द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) पानी
(B) राष्ट्र
(C) सेना
(D) मित्रता

उत्तर- (A)

25. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) मानव
(D) बचपन

उत्तर- (D)

26. ‘जाति’ का भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जातीयता
(B) जाति
(C) जातीता
(D) जातीय

उत्तर- (A)

27. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) मानव
(D) मित्रता

उत्तर- (D)

28. निम्नांकित में द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) शराब
(C) सेना
(D) मित्रता

उत्तर- (B)

29. संज्ञा के कितने भेद होते हैं ?

(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:

उत्तर- (C)

30. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) मनुष्यता
(C) मानव
(D) राष्ट्र

उत्तर- (B)

31. निम्नांकित में जातिवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) मित्रता
(D) गीता

उत्तर- (B)

32. किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नामों को बोध कराने वाले शब्दों को कहते हैं-

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण

उत्तर- (A)

33. ‘घी’ संज्ञा है-

(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक

उत्तर- (D)

34. ‘राजा दशरथ’ कौन-सी संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) समूहवाचक

उत्तर- (C)

35. ‘शराब’ संज्ञा है-

(A) जातिवाचक’
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक

उत्तर- (D)

36. किसी विशेष व्यक्ति या स्थान को बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं-

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

उत्तर- (A)

37. व्यक्ति या पदार्थों के धर्म या गुण का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं-

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

उत्तर- (C)

38. पदार्थों के समूह का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं-

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

उत्तर- (D)

39. किसी धातु या द्रव्य का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं-

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) द्रव्यवाचक संज्ञा
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

उत्तर- (B)

40. ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है । रेखांकित शब्द कौन-सी संज्ञा है ?

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

उत्तर- (C)