शब्द – Shabd

शब्द

शब्द – भाषा की लघुतम सार्थक इकाई को शब्द कहते हैं। जैसे- घर । स्रोत या उद्गम के आधार पर शब्द चार प्रकार के होते हैं, यथा-

(i) तत्सम – संस्कृत के मूल शब्द को तत्सम शब्द कहते हैं, जैसे- अश्रु, कर्पूर, कपाट आदि ।
(ii) तद्भव – संस्कृत शब्दों के बदले रूप तद्भव शब्द कहलाते हैं। जैसे- आँसू, कपूर, किवाड़ आदि ।
(iii) देशज – देशी भाषाओं के शब्द देशज कहलाते हैं। जैसे- लोटा, डिबिया, खटिया आदि ।
(iv) विदेशज – विदेशी भाषाओं के शब्द विदेशज कहलाते हैं। जैसे-स्टेशन, इंजीनियर, रिक्शा (जापानी), चाय, लीची (चीनी) आदि ।

बनावट की दृष्टि से शब्दों के भेद :-

(i) रूढ़ – जिन शब्दों को खंडित करने पर उसका कोई अर्थ न निकलता हो । जैसे – पानी अर्थात् जल। लेकिन ‘पा’ और ‘नी’ को अलग करने पर कोई अर्थ नहीं प्राप्त होता है।
(ii) यौगिक – जिन शब्दों को खंडित करने पर उसका अर्थ निकलता हो । जैसे – विद्यालय – विद्या + आलय ( दोनों का अपना-अपना अर्थ है ) |
(iii) योगरूढ़ि – जिन शब्दों का अर्थ सार्थक होने पर भी विशेष अर्थ निकलता हो। जैसे-पंकज अर्थात् पंक + ज ( पंक- कीचड़ और ‘ज’ जन्म लेनेवाला)। लेकिन इसका विशेष अर्थ ‘कमल’ होता है।

बनावट की दृष्टि से शब्द के भेदों को सोदाहरण लिखें।
उत्तर- बनावट की दृष्टि से शब्द के तीन भेद होते हैं-

(क) रूढ़ — जिन शब्दों को खंडित करने पर उसका कोई अर्थ न निकलता हो। जैसे—पानी अर्थात् जल। लेकिन ‘पा’ और ‘नी’ को अलग करने पर कोई अर्थ नहीं प्राप्त होता है।

(ख) यौगिक – जिन शब्दों को खंडित करने पर उसका अर्थ निकलता हो । जैसे- विद्यालय – विद्या + आलय ( दोनों का अपना-अपना अर्थ है ) । .

(ग) योगरूढ़ि – जिन शब्दों का अर्थ सार्थक होने पर भी विशेष अर्थ निकलता हो। जैसे—- पंकज अर्थात् पंक + ज ( पंक – कीचड़ और ‘ज’ जन्म लेनेवाला) । लेकिन इसका विशेष अर्थ ‘कमल’ होता है।

★ उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के भेदों को सोदाहरण लिखें।
उत्तर— उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दो के चार भेद होते हैं – (क) तत्सम; जैसे-अग्नि (ख तद्भव; जैसे – आग (ग) देशज; जैसे- लोटा; (घ) विदेशज; जैसे-स्कूल।

शब्द Objective

1. पारिभाषिक एवं तकनीकी शब्द वे हैं-

(A) जो किसी विशेष ज्ञान के क्षेत्र में निश्चित अर्थ में प्रयुक्त होते हैं।
(B) जिनके अर्थों में संदर्भ के अनुसार परिवर्तन हो जाता है।
(C) जो किसी भाषा से संबंधित नहीं है।
(D) जो केवल कम्प्यूटर से संबंधित है।

उत्तर- (A)

2. संस्कृत शब्दों के बदले रूप को कहते हैं-

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

उत्तर- (B)

3. देशी भाषाओं के शब्द कहलाते हैं-

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

उत्तर- (C)

4. विदेशी भाषाओं के शब्द कहलाते हैं-

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

उत्तर- (D)

5. भाषा की लघुतम सार्थक इकाई को………… कहा जाता है ।

(A) शब्द
(B) वाक्य
(C) अक्षर
(D) वर्ण

उत्तर- (A)

6. बनावट की दृष्टि से शब्दों के कितने भेद होते हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर- (C)

7. निम्नांकित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) क्षीर
(B) घर
(C) ग्राम
(D) चर्म

उत्तर- (B)

8. निम्नांकित में कौन तत्सम शब्द है ?

(A) पत्र
(B) तोता
(C) दाँत
(D) पत्ता

उत्तर- (A)

9. निम्नांकित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) पूर्णिमा
(B) अग्नि
(C) पूरब
(D) ईर्ष्या

उत्तर– (C)

10. निम्नांकित में कौन तत्सम शब्द है ?

(A) भक्त
(B) आज
(C) अति
(D) आम

उत्तर- (A)

11. उद्गम के आधार पर शब्द कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर- (D)

12. संस्कृत के मूल शब्द को क्या कहते हैं ?

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

उत्तर- (A)

13. निम्नांकित शब्दों में से देशज शब्द चुनकर लिखें ।

(A) कचहरी
(B) पैंट
(C) खिचड़ी
(D) मुल्क

उत्तर- (C)

14. विदेशज शब्द है-

(A) वायु
(B) कफ
(C) हाथ
(D) रिक्शा

उत्तर- (D)

15. दिए गए शब्दों में कौन शब्द योगरूढ़ि है ?

(A) त्रिनयन
(B) कलम
(C) लालिमा
(D) कमल

उत्तर – (A)

16. इनमें यौगिक शब्द कौन हैं ?

(A) घोड़ा
(B) रसोईघर
(C) दशानन
(D) बरतन

उत्तर- (B)

17. निम्नांकित शब्दों में से देशज शब्द चुनकर लिखें-

(A) कचहरी
(B) पैंट
(C) खिचड़ी
(D) मुल्क

उत्तर- (C)

18. दिए गए शब्दों में कौन-सा शब्द योगरूढ़ि है ?

(A) त्रिनयन
(B) विंध्याचल
(C) लालिमा
(D) कमल

उत्तर- (A)

19. जिन शब्दों को खंडित करने पर उसका अर्थ निकलता हो, कहलाता है-

(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़ि
(D) कोई नहीं

उत्तर- (B)

20. निम्नांकित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) आँख
(B) उज्ज्वल
(C) अद्य
(D) लक्ष

उत्तर- (A)

21. निम्नांकित में कौन तत्सम शब्द है ?

(A) हजार
(B) ससुर
(C) खेत
(D) जिह्वा

उत्तर- (D)

22. निम्नांकित में कौन तत्सम शब्द है ?

(A) आदमी
(B) मानव
(C) चिड़िया
(D) भाखा

उत्तर- (B)

23. कौन-सा शब्द अविकारी का उदाहरण है ?

(A) गाय
(B) पर्वत
(C) लड़का
(D) अभी

उत्तर- (D)

24. कौन-सा शब्द विकारी का उदाहरण है ?

(A) पास
(B) अचानक
(C) फूल
(D) तथा

उत्तर- (C)

25. निम्नांकित में कौन तत्सम शब्द है ?

(A) आदमी
(B) मानव
(C) चिड़िया
(D) भाखा

उत्तर- (B)

26. निम्नांकित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) बाघिन
(B) पुरात
(C) हिम
(D) भूतल

उत्तर- (A)

27. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द तद्भव है ?

(A) पुत्र
(B) चाय
(C) कीमत
(D) पलंग

उत्तर- (D)

28. निम्नांकित में कौन तत्सम शब्द है ?

(A) आदमी
(B) सर्प
(C) चिड़िया
(D) भाखा

उत्तर- (B)

29. निम्नांकित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) उल्लू
(B) परात
(C) हिम
(D) भूतल

उत्तर- (A)

30. निम्नांकित में कौन तत्सम शब्द है ?

(A) काम
(B) मोर
(C) बछड़ा
(D) लज्जा

उत्तर- (D)