Class 10th Biology Objective Chapter 1 (विज्ञान)

Class 10th Biology Objective Chapter 1  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (जैव प्रक्रम) (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

Part-2

51. जठर अथियाँ कहाँ पायी जाती है?

(A) आँख में

(B) अग्नाशय में

(C) यकृत में

(D) अमाशय में

उत्तर-(D)

52. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-

(A) ट्रकिया

(B) फेफड़ा

(C) गिल्स

(D) नाक

उत्तर-(C)

53. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है l

(A) परागण

(B) निषेचन

(C) विसरण

(D) वाष्पोत्सर्जन

उत्तर-(D)

54. रक्त क्या है?

(A) कोशिका

(B) उत्तक

(C) पदार्थ

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

55. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?

(A) वृक्क

(B) अग्नाशय

(C) आँख

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

56. स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता है?

(A) तना में

(B) पत्तियों में

(C) जड़ में

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

57. मनुष्य में वृक्क संबंधित है-

(A) पोषण से

(B) श्वसन से

(C) उत्सर्जन से

(D) परिवहन से

उत्तर-(C)

58. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग

(A) टी० बी०

(B) मधुमेह

(C) एनीमिया

(D) उच्च रक्त चाप

उत्तर-(C)

59. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-

(A) जल से

(B)CO-2 से

(C) ग्लूकोज से

(D) डिक्टियोजोम से

उत्तर-(A)

60. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

(A) पोषण

(B) श्वसन

(C) उत्सर्जन

(D) परिवहन

उत्तर-(C)

61. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है?

(A) वसा

(B) प्रोटीन

(C) ग्लूकोज

(D) प्रकाश

उत्तर-(C)

62. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-

(A) भोजन

(B)CO-2

(C) जल

(D) अमिनो अम्ल

उत्तर-(A)

63. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?

(A) जड़

(B) तना

(C) पत्ता

(D) फूल

उत्तर-(C)

64. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?

(A) संयोजन क्रिया

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

65. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?

(A) अपारगम्य

(B) पारगम्य

(C) अर्द्धपारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

66. श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है?

(A) 20%

(B) 40%

(C) 60%

(D) 80%

उत्तर-(A)

67. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है?

(A) शारीरिक

(B) भौतिक

(C) रासायनिक

(D) प्राकृतिक

उत्तर-(B)

68.रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं ?

(A) जड़ में

(B) पत्तियों में

(C) फूलों में

(D) फलों में

उत्तर-(B)

69. मानव हृदय में पाये जाते हैं?

(A) तीन वेश्म

(B) चार वेश्म

(C) पाँच वेश्म

(D) दो वेश्म

उत्तर-(B)

70. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-

(A) 100 Mg

(B) 20 Mg

(C) 30 Mg

(D)40 Mg

उत्तर-(B)

71. वह कौन प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है? कहलाता है –

(A) श्वसन

(B) पोषण

(C) उत्सर्जन

(D) उत्तेजनशीलता

उत्तर-(A)

72. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?

(A) पागरम्य

(B) अपारगम्य

(C) अर्द्धपारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

73. कौन-सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है?

(A) प्रकाश संश्लेषण

(B) वाष्पोत्सर्जन

(C) श्वसन

(D) चलन

उत्तर-(C)

74. सामान्य मानव के 100 mL रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा होती. है-

(A) 10g

(B) 20g

(C) 30g

(D) 15g

उत्तर-(D)

75. मानव हृदय में निलय की संकुचन स्थिति को क्या कहते हैं?

(A) शिथिलन

(B) सिस्टॉल

(C) डायस्टॉल

(D) धड़कन

उत्तर-(B)

76. मनुष्य मुखगुहा में कितने जोड़े लार-ग्रन्थियाँ पाई जाती हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(C)

77. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-

(A) प्लाज्मा

(B) सीरम

(C) लिंफ

(D) लसीका

उत्तर-(A)

78. आमाशय के अग्र भाग को कहते हैं-

(A) पाइलोरिक

(B) फुण्डिक

(C) कार्डिएक

(D) एपिग्लौटिस

उत्तर-(C)

79. मुखगुहा का पिछला भाग कहलाता है-

(A) ग्रसनी

(B) ग्रासनली

(C) ग्रहणी

(D) अग्न्याशय

उत्तर-(A)

80. मैमेलिया वर्ग के जंतुओं के हृदय में कितने वेश्म होते हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(D)

81. मनुष्य के आहारनाल की कौन-सी रचना अवशोषी अंग है?

(A) सीकम

(B) एपेंडिक्स

(C) जेजुनम

(D) कोलन

82. चाइल का अवशोषण होता है-

(A) इलियम में

(B) जेजुनम में

(C) कोलन में

(D) रेक्टम में

उत्तर-(A)

83. पैरामीशियम में पाई जानेवाली पोषण विधि को क्या कहते हैं?

(A) स्वपोषण

(B) मृतजीवी

(C) परजीवी

(D) प्राणिसम

उत्तर-(D)

84. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में रक्तचाप कितना होना चाहिए?

(A) 80/120

(B) 120/80

(C) 160/100

(D) 100/160

उत्तर-(B)

85. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है?

(A) यकृत

(B) वृक्क

(C) फेफड़ा

(D) अग्न्याशय

उत्तर -(D)

86. निम्नलिखित में किसमें विशेष उत्सर्जी अंग नहीं होता है?

(A) कीट

(B) मानव

(C) अमीबा

(D) पक्षी

उत्तर-(C)

87. निम्नलिखित में किसे प्रकाश-संश्लेषी अंगक कहते हैं?

(A) जड़

(B) पत्ती

(C) स्टोमाटा

(D) हरित लवक

उत्तर-(B)

88. निम्नलिखित में किस छिद्र द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ी होती है?

(A) निगल द्वार

(B) कंठ द्वार

(C) मल द्वार

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

89. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं-

(A) जड़ में

(B) पत्तियों में

(C) फलों में

(D) फूलों में

उत्तर-(B)

90. एक सामान्य मनुष्य में रक्त के 100 mL में यूरिया की मात्रा होती है-

(A) 2 mg

(B) 3 mg

(C) 10 mg

(D) 30 mg

उत्तर – (D)

91. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है?

(A) कनेर

(B) पीपल

(C) चीड़

(D) बबूल

उत्तर-(C)

92. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है?

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) वाष्पोत्सर्जन

(D) परिवहन

उत्तर-(B)

93. निम्नांकित कौन अमीबा में पोषण की प्रक्रियाओं में एक नहीं है?

(A) अंतर्ग्रहण

(B) पाचन

(C) बहिष्करण

(D) अपघटन

उत्तर-(D)

94. मानव शरीर के विभिन भागों में धमनियाँ विभक्त होकर क्या बनाती है?

(A) धमनिकाएँ

(B) कोशिकाएँ

(C) शिराएँ

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

95. वे सारी क्रियाएँ, जिनके द्वारा जीवों का अनुरक्षण होता है, कहलाती है-

(A) पोषण

(B) श्वसन

(C) जनन

(D) जैव प्रक्रम

उत्तर-(D)

96. निम्नांकित किस जंतु में श्वसन फेफड़े द्वारा होता है?

(A) झींगा में

(B) सीप में

(C) कछुआ में

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

97. पौधों में खाद्य पदार्थों के स्थानांतरण की गति-पथ होती है-

(A) एकदिशीय

(B) द्विदिशीय

(C) बहुदिशीय

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

98. रक्त के हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-

(A) प्लाज्मा

(B) सीरम

(C) लसीका

(D) लिंफ

उत्तर-(A)

99. मनुष्य के दाँत की सबसे ऊपरी परत क्या है?

(A) डेंटाइन

(B) इनामेल

(C) अस्थि

(D) मज्जा गुहा

उत्तर-(B)

100. निम्नलिखित में कौन-सा अंग श्वसन से संबंधित नहीं है?

(A) फेफड़ा

(B) ट्रैकिया

(C) गिल्स

(D) यकृत

उत्तर-(D)

Class 10th Biology Objective Chapter 1 (जैव प्रक्रम) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 1 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective